Jermaine Blackwood's fighting 95 in the second innings helped West Indies seal a four-wicket win over England on a gripping final day of the first test at the Ageas Bowl on Sunday. Chasing 200 to win, West Indies lost three early wickets but Blackwood shared a 73-run stand with Roston Chase (37) to revive their hopes before skipper Jason Holder and John Campbell steadied the ship to guide the visitors home.
साउथैम्पटन के मैदान पर कैरिबियाई टीम ने इंग्लिश खिलाड़ियों को पटखनी देते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही कैरिबियाई टीम ने कई सारे बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज की टीम ने करीब 20 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घऱ में टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीता है। वहीं ओवरऑल बात की जाये तो वेस्टइंडीज की टीम ने करीब 13 साल बाद किसी विदेशी सरजमीं पर खेली गई टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीता है।
#ENGvsWI #1stTest #WIbeatENG